HDFC Bank FD Update : एचडीएफसी बैंक का नया FD स्कीम में 4 लाख जमा करने पर मिलेगा हर महीने 8634 रुपए।

एचडीएफसी बैंक ने एक नई एफडी स्कीम शुरू की है। इसी के बारे में हम आपको इस पोस्ट में जानकारी देने वाले है। इस फिक्स डिपॉजिट स्कीम का नाम डिप्लोमैट या एम्बैसी एफडी स्कीम है। यह एफडी स्कीम इंडिया में स्थित दुसरे देशों के दुतावास, डिप्लोमैट्स, दूतावास के नाॅन-डिप्लौमेटिक स्टाफ के लिए शुरू की गई है। इस स्कीम में ग्राहकों का पैसा अमेरिकी डाॅलर में होने वाला है। इसी स्कीम के बारे में हम आपको इस पोस्ट में विस्तार में जानकारी देने वाले है। अगर आप इस स्कीम के बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़िए।

ऑटोमैटिक रिन्युवल का ऑप्शन नहीं

इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 1 महिना, 3 महिने, 6 महिने और 1 साल के लिए पैसे डिपाॅजिट किए जाते हैं। इस एफडी स्कीम में ऑटोमेटिक रिन्युवल का विकल्प नहीं होता। एफडी मैच्योर होने के बाद इसके पैसे फाॅरेन करंसी में निवेशक के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे। अगर निवेशक फिर इस एफडी स्कीम में निवेश करना चाहता है तो उसे फिर एक बार फाॅर्म भरना होगा और सभी औपचारिकताएं पुरी करने की जरूरत होगी।

मिनिमम डिपाॅजिट अमाउंट 5000 डाॅलर

इस एफडी स्कीम में मिनिमम डिपाॅजिट अमाउंट 5,000 डाॅलर है। यह निवेश करने के बाद आप 1,000 डाॅलर के गुणक के साथ निवेश बढ़ा सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करने के लिए बैंक ने कोई भी मैक्सिमम लिमीट तय नहीं की है। इस स्कीम के इंटरेस्ट रेट को हर महिने की पहली तारीख को अपडेट किया जाता है। इसका मतलब यह है की इस एफडी स्कीम का इंटरेस्ट हर महिने बदलता रहता है।

मैच्योरिटी से पहले कर सकते हैं विड्राॅल

एचडीएफसी बैंक देश की प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक है। एक बार आप इस एफडी स्कीम में निवेश करते हैं तो आप एफडी स्कीम के अवधि में बदलाव नहीं कर सकते। जरूरत पड़ने पर मैच्योरिटी से पहले आप इस स्कीम से पैसे निकाल सकते हैं। लेकिन इसके लिए ग्राहक को पेनल्टी देनी होगी।

अलग अवधि के लिए अलग इंटरेस्ट रेट

इस स्कीम में अलग अलग अवधि के लिए अलग अलग इंटरेस्ट रेट रखा गया है। जैसे की एक महिने की अवधि के एफडी स्कीम पर इंटरेस्ट रेट 2.20% है। 3 महिने की अवधि के एफडी स्कीम पर इंटरेस्ट रेट 3.6% है।

Leave a Comment