आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन है और हर किसी को इंटरनेट और कॉलिंग की जरूरत होती है। लेकिन बार बार रिचार्ज कराना किसी को अच्छा नहीं लगता। इसी बात को ध्यान में रखते हुए रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए नया रिचार्ज प्लान लेकर आया है। यह प्लान 84 दिनों की लंबी वैधता के साथ आता है जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना हाई स्पीड डाटा और फ्री एसएमएस की सुविधा मिलेगी। चलिए जानते हैं इस प्लान की पूरी जानकारी।
Jio 84 Days Recharge Plan की खास बातें
यह नया जियो प्लान उन लोगों के लिए है जो बार बार रिचार्ज कराने की झंझट से बचना चाहते हैं। इसमें आपको ढेर सारे फायदे एक ही पैक में मिलते हैं।
वैधता और कॉलिंग सुविधा
इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है इसकी लंबी वैधता। पूरे 84 दिनों तक आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसका मतलब यह है कि अब आपको अलग से टॉकटाइम रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चाहे आप किसी भी नेटवर्क पर कॉल करें, सब अनलिमिटेड रहेगा।
रोजाना हाई स्पीड इंटरनेट
इंटरनेट के बिना आजकल काम चल ही नहीं सकता। जियो ने इस प्लान में रोजाना 1.5 जीबी से लेकर 3 जीबी तक हाई स्पीड डाटा देने का विकल्प रखा है। डाटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट बंद नहीं होगा बल्कि कम स्पीड पर चलता रहेगा। यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो ऑनलाइन पढ़ाई, सोशल मीडिया या वीडियो देखने में ज्यादा समय बिताते हैं।
फ्री एसएमएस सुविधा
आज भले ही लोग मैसेज कम करते हों लेकिन कई बार बैंकिंग या ऑफिशियल कामों के लिए एसएमएस जरूरी हो जाते हैं। इस प्लान में आपको रोजाना 100 एसएमएस बिल्कुल मुफ्त मिलते हैं।
Jio Apps का फ्री एक्सेस
जिन्हें फिल्में देखना, लाइव टीवी का मजा लेना या क्लाउड स्टोरेज इस्तेमाल करना पसंद है उनके लिए यह प्लान और भी फायदेमंद है। क्योंकि इसमें आपको JioCinema, JioTV और JioCloud जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Jio 84 Days Recharge Plan की कीमत
जियो ने इस प्लान को मिड रेंज ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है। इसकी कीमत 719 रुपये से 999 रुपये तक रखी गई है। यह आपके चुने गए डाटा और ऑफर पर निर्भर करता है।
Jio के अन्य 84 दिन वाले प्लान
जियो के इस नए पैक के अलावा भी कुछ और विकल्प मौजूद हैं।
प्लान 719 रुपये, वैधता 84 दिन, डाटा 1.5GB प्रति दिन, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, Jio Apps फ्री एक्सेस प्लान 799 रुपये, वैधता 84 दिन, डाटा 2GB प्रति दिन, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, Jio Apps फ्री एक्सेस प्लान 999 रुपये, वैधता 84 दिन, डाटा 3GB प्रति दिन, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, Jio Apps और OTT सब्सक्रिप्शन फ्री।
किसके लिए है यह प्लान
• यह प्लान उन लोगों के लिए सबसे बेहतर है जिन्हें लंबी वैधता चाहिए।
• जिन्हें रोजाना ज्यादा डाटा और कॉलिंग की जरूरत पड़ती है।
• जो बार बार रिचार्ज करने की झंझट से बचना चाहते हैं।
• जिन्हें OTT कंटेंट और एंटरटेनमेंट का शौक है।